G.S Questions For RRB group D and Loco Pilot
1-सूखी बर्फ किसका संघनित स्वरुप है
A-ऑक्सीजन
B-कार्बन डाइऑक्साइड
C-अत्यधिक शीतल जल
D-सल्फर डाइऑक्साइड
2- तापमान बढ़ने पर गैस के अणुओं की गतिज ऊर्जा पर क्या प्रभाव पड़ता है
A-घटती- बढ़ती है
B-बढ़ जाती है
C-कम हो जाती है
D-यथावत रहती है
3- लिंग हार्मोन क्या होते हैं
A-कार्बोहाइड्रेट
B-एल्केन
C-स्टेरॉयड
D-विटामिन
4- वह पदार्थ जो चुंबक से कम प्रतिकर्षित होते हैं क्या कहलाते हैं
A-अनुचुंबकीय पदार्थ
B-प्रतिचुंबकीय पदार्थ
C-अचुंबकीय पदार्थ
D-लौह चुंबकीय पदार्थ
5- भारत में उर्वरक का पहला कारखाना कहां लगाया गया था
A-सिंदरी
B-आसनसोल
C-भोपाल
D-रानीपेट
6- गाय के दूध का रंग थोड़ा पीला किसकी उपस्थिति के कारण होता है
A-राइबोफ्लेविन
B-जैंथोफिल
C-राइबुलोस
D-कैरोटीन
7- सूर्य का निकटतम ग्रह कौन-सा है
A-मंगल
B-बृहस्पति
C-शुक्र
D-बुद्ध
8- कपड़ों पर जंग के दाग किसके द्वारा हटाया जा सकते हैं
A-ऑक्जेलिक अम्ल
B-पेट्रोल
C-अल्कोहल
D-H2O
9- रुधिर वर्ग का पता लगाया था
A-लैंडस्टीनर
B-विलियम हार्वे
C-अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
D-पावलोव
10- निम्नलिखित में से कौन-सा मिलान सही नहीं है
A-विटामिन A --रतौंधी
B-विटामिन K-- रक्त स्तन
C-विटामिन C-- स्कर्वी
D-विटामिन E—रिकेट्स
11- अपचयन प्रतिक्रिया में क्या होता है
A-हाइड्रोजन का संकलन
B-ऑक्सीजन का संकलन
C-नाइट्रोजन का संकलन
D-उपरोक्त में से कोई नहीं
12- श्वसन के दौरान ऊर्जा किससे उत्पन्न होती है
A-क्लोरोफिल
B-ATP
C-RNA
D-DNA
13- निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी वायु प्रदूषण के कारण नहीं होती
A-क्षय रोग
B-अस्थमा
C-निमोनिया
D-रतौंधी
14- पत्तियों के वे छिद्र क्या कहलाते हैं जिनसे समय-समय पर जल का रिसाव होता है
A-फाइलोफोर
B-लेंटिसेल
C-स्टोमेटा
D-हैडथोड
15- अर्धचालक पदार्थ कौन से हैं
A-सिलिकॉन तथा प्लैटिनम
B-प्लैटिनम तथा कार्बन
C-सिलिकॉन तथा जर्मेनियम
D-जर्मेनियम तथा कार्बन
16- खाद्य श्रृंखला किसमें पाई जाती है
A-वन परितंत्र में
B-सरोवर
C-समुद्रीय परितंत्र
D-उपरोक्त सभी
17- पेट्रोल का अपस्फोटरोधी रोधी क्या है
A-इथेनॉल
B-सोडियम बेंजोएट
C-लेड टेट्राएथिल
D-सोडियम हाइड्रोक्साइड
18- कीट विज्ञान अध्ययन है
A-पक्षियों का
B-कीटों का
C-जीवाश्मों का
D-फफूंद का
19- बुद्धि का केंद्र स्थित है
A-मेडुला में
B-थैलेमस
C-प्रमस्तिष्क में
D-अनु मस्तिष्क में
20- वयस्क मानव में रुधिर की सामान्य मात्रा होती है
A-1 लीटर
B-3 लीटर
C-7 लीटर
D-5 लीटर
21- निम्न में से कौन सी अंतः स्त्रावी ग्रंथि गर्दन में स्थित है
A-अग्नाशय
B-पीयूष
C-अधिवृक्क
D-थायराइड
22- सिरके का रासायनिक नाम क्या है
A-मैलिक एसिड
B-एसिटिक एसिड
C-सिट्रिक एसिड
D-पाइरुविक एसिड
23- यूकेरियोटिक सेल में प्लाज्मा झिल्ली किससे बनी होती है
A-फास्फो प्रोटीन
B-फॉस्फोलिपिड
C-फास्फो लिपो प्रोटीन
D-लिपोप्रोटीन
24- निम्न में से अश्रु गैस का घटक कौन सा है
A-एथेन
B-
ईथर
C-इथेनॉल
D-क्लोरोपिक्रिन
25- निम्नलिखित में से किसको कोशिका का पावर हाउस कहा जाता है
A-राइबोसोम
B-लाइसोसोम
C- गाल्जीकाय
D-माइट्रोकांड्रिया
This article is most useful for everybody
ReplyDelete